Posts

Showing posts with the label piles in ayurveda treatment

आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट से बवासीर जड़ से खत्म कैसे होता है?

Image
समोसे , पकौड़े , तीखा - चटपटा भारतीय खानपान का अहम हिस्सा हैं इसके जिनके बिना तो खाना अधूरा सा लगता है लेकिन आपको बता दे कि ऐसी सारी चीज़ें गैस , एसिडिटी , ब्लॉटिंग और बवासीर जैसी समस्याओं को भी जन्म देती है। गैस , एसिडिटी की समस्या को तो आप मिनटों में दूर कर सकते हैं लेकिन बवासीर , ये समस्या इतनी आसानी से नहीं जाती। चाहे आप लाख कोशिश करें इससे दूर ही रहें लेकिन फिर भी अगर आप इसका शिकार हो चुके हैं तो खानपान में कुछ चीज़ों के परहेज से आप काफी हद तक इससे राहत पा सकते हैं। पाइल्स या बवासीर आमतौर पर कब्ज (Acidity) की समस्या की वजह से ही होता है , जिसमें मोशन यानि मल त्याग के दौरान खून निकलता है और साथ ही काफी दर्द भी होता है। इतना ही नहीं तेज जलन , खुजली के साथ वहां सूजन भी आ जाती है जिससे कारण बैठने , चलने में बहुत परेशानी होती है। खानपान की गलत आदतें (bed habits) पाइल्स की मुख्य वजहें हैं। तो अगर आप अपने खानपान का खास ध्यान रखें त...