Posts

Showing posts with the label kidney cyst treatment home remedy

किडनी में खराबी कितने प्रकार की होती है?

Image
मानव शरीर में किडनी काफी जरुरी स्थान रखती है| लेकिन आपके शरीर में होने वाली थोड़ी सी भी परेशानी आपको शरीर में कई सारी दिक्कतें दे सकती है| जिसके लिए जरुरी है कि आप अपनी किडनी का खास ध्यान रखें| अगर किडनी में आने वाली खराबी की बात करें तो किडनी में खराबी 2 प्रकार से आती है| जिसमें पहली है एक्यूट किडनी डिसीज और दूसरी है क्रोनिक किडनी डिसीज |   एक्यूट किडनी डिसीज अपना काम निरंतर करने वाली किडनी किसी कारण से अचानक काम करना बंद कर दे तो किडनी की ऐसी बीमारी को एक्यूट किडनी डिसीज कहा जाता है| इस स्थिति में मरीज़ को भूख कम लगती है, अक्सर उल्टी का मन होता है, बहुत अधिक हिचकी आती है, यूरिन में कमी हो जाती है, चेहरे, पैर और शरीर में सूजन आ जाती है, साँस लेने में तकलीफ होती है, ब्लड प्रेशर अचानक से बढ़ जाता है, ब्लड में कमी आने लगती है, तेज बुखार और कई बार तो उल्टी में ब्लड होने कि संभावना बन जाती है| किडनी की ऐसी स्थिति को एक्यूट किडनी डिसीज कहलाती है|   क्रोनिक किडनी डिसीज जब किडनी की बीमारी लंबे समय से चल रही हों जिसके कारण किडनी में कई सारी समस्या आ जाए तो किडनी की ऐसी स्थति क्र...

किडनी मजबूत करने के उपाय क्या हैं?

Image
किडनी शरीर के लिए महत्वपूर्ण अंग होता है। अगर किसी की किडनी खराब हो जाए तो उसका जीवन मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर कोई यह चाहता है कि उसकी किडनी हमेशा हेल्दी रहें। आज हम आपको ऐसे उपाय बताएंगे जिसके माध्यम से आप अपनी किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं। क्योंकि किडनी ही वह अंग है। जो आपके खून को साफ करती है और इसके माध्यम से शरीर में पोषक तत्वों की पूर्ति होती है| आपको बता दें कि किडनी आपके शरीर के अंदर के खून को साफ कर उसके अपशिष्ट पदार्थों को मूत्र के माध्यम से बाहर निकाल देती है। इसलिए जरूरी है कि आपकी किडनी भी स्वस्थ हो, वर्तमान में जीवन शैली में आए बदलाव और दवाइयों के अत्यधिक उपयोग से किडनी पर भी प्रभाव पड़ता है। इसलिए आज हम आपको किडनी स्वस्थ ( Ayurvedic Kidney Treatment ) रखने के कुछ उपाय बताएंगे। किडनी का काम रक्त से खराब पदार्थों, अतिरिक्त पानी और अन्य विषाक्त पदार्थों को निकालना है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को शामिल करना होगा। जिससे आपको स्वास्थ्य लाभ भी होगा। आइये जानते हैं कि आपको किडनी को मजबूत रखने के लिए डाइट में ऐसे कौन-से फल और सब्ज़ी को शामिल ...